Related Posts
-
"खुशियों" का ताल्लुक "दौलत" से नही होता जिसका मन "मस्त" है उसके पास "समस्त" है।
-
किसी एक के चले जाने से, सब कुछ कभी खत्म नहीं हो जाता, एक नया सवेरा, आपका इंतजार कर रहा होता है। प्रेम एक ऐसा एहसास है, जो मनुष्य को कभी हारने नहीं देता। "और" नफ़रत एक ऐसा अनुभव है, जो मनुष्य को कभी जीतने नहीं देता. जीवन में निरंतर नेक कार्य करते रहें, कोई आपका सम्मान करे या ना करे, आपकी अंतरात्मा, सदैव आपको सम्मानित करती रहेगी।
-
खुशी थोड़े समय के लिए संतुष्टि देती है, और संतुष्टि हमेशा के लिए खुशी देती है।
हर चीज वही मिल जाती है, जहाँ वो खोयी हो, लेकिन, विश्वास वहाँ कभी नही मिलता,जहाँ एक बार खो जाता है।