Related Posts
-
हारे हुए की सलाह,जीते हुए का अनुभव और खुद का दिमाग इंसान को कभी हारने नही देता।
-
किसी को चोट पहुँचाना उतना ही आसान है जैसे पेड़ से पत्ता तोड़ना, लेकिन किसी को खुश करना एक पेड़ उगाने जैसा है। इसमें बहुत समय, देखभाल और धैर्य लगता है।
-
किसी एक के चले जाने से, सब कुछ कभी खत्म नहीं हो जाता, एक नया सवेरा, आपका इंतजार कर रहा होता है। प्रेम एक ऐसा एहसास है, जो मनुष्य को कभी हारने नहीं देता। "और" नफ़रत एक ऐसा अनुभव है, जो मनुष्य को कभी जीतने नहीं देता. जीवन में निरंतर नेक कार्य करते रहें, कोई आपका सम्मान करे या ना करे, आपकी अंतरात्मा, सदैव आपको सम्मानित करती रहेगी।
“छोटा” बनके रहें, मिलेगी हर बड़ी “रहमत” “बड़ा” होने पर तो, “मां” भी “गोद” से उतार देती है।