Related Posts
-
अकेले हों तब विचारों पर नियंत्रण रखें, दोस्तों मे हों तब वाणी पर नियंत्रण रखें, गुस्से मे हों तब फैसलों पर नियंत्रण रखें, समूह मे हों तब व्यवहार पर नियंत्रण रखे, जब कोई प्रसंशा करे तब घमंड पर नियंत्रण रखे,एवं जब कोई बुरा बोले तब भावनाओं पर नियंत्रण रखें।
-
"जीवन" को इतना शानदार बनाओ की आपको याद करके किसी "निराश व्यक्ति" की आखों में भी चमक आ जाए।
-
"गुस्सा" माचिस कि एक काड़ी के तरह है जो दूसरों से पहले खुद को जलाता है। "जो सबसे पहले क्षमा मांगता है वह सबसे बहादुर है, जो सबसे पहले क्षमा करता है वह सबसे शक्तिशाली है और जो सबसे पहले भूल जाता है वह सबसे सुखी।"
संसार मे जितनी भी प्रकार,की प्राप्तियां है उनमें से सब से बढ़कर है सकारात्मक सोच।