मध्यप्रदेश शासन द्वारा विगत कुछ वर्षों से आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नागरिको की सहभागिता और उत्साह को बढ़ाना है। जिसके अंतर्गत आनंद उत्सव 2025 कार्यक्रम जो इस वर्ष खरगोन जिले के भीखनगाँव में आयोजित किया गया है, वहां सामुहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ किया गया।

भीखनगाँव में 4686 विद्यार्थियों ने एक स्वर में 9372 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया। नगर परिषद,भीखनगाँव द्वारा आयोजित किए गए ऐतिहासिक कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड (Golden Book Of World Record) मे दर्ज किया गया। इस कार्यक्रम में 40 विद्यालयों के छात्र – छात्राओं (18 निजी व 22 शासकीय विद्यालय) शामिल हुए। यह भव्य कार्यक्रम को भीखनगाँव के हायर सेकेंडरी ग्राउन्ड में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रों, हनुमान जी की पूजा व दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद 4686 बच्चों ने सामुहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिससे 9372 बार हनुमान चालीसा का आवर्तन हुआ तथा इसके बाद श्री राम स्तुति का भी सामुहिक पाठ किया गया।

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि श्री मनोज कुमार शुक्ला जी (Mr. Manoj Kumar Shukla) ने छात्रों का सामुहिक प्रयास को प्रमाणित किया। उन्होंने कहा, “छात्रों का यह सामुहिक प्रयास, न केवल धार्मिक बल्कि साँस्कृतिक व सामुदायिक एकता को प्रदर्शित करता है।”