Related Posts
-
"भाग्य बारिश का पानी है और परिश्रम कुंए का जल।" बारिश में नहाना आसान तो है लेकिन रोज नहाने के लिए हम बारिश के सहारे नहीं रह सकते। इसी प्रकार भाग्य से कभी-कभी चीजे आसानी से मिल जाती है किन्तु हमेशा भाग्य के भरोसे नहीं जी सकते।
-
किसी को चोट पहुँचाना उतना ही आसान है जैसे पेड़ से पत्ता तोड़ना, लेकिन किसी को खुश करना एक पेड़ उगाने जैसा है। इसमें बहुत समय, देखभाल और धैर्य लगता है।
-
"दुनिया" के बड़े से बड़े साइंटिस्ट ये ढूँढ रहे है कि "मंगल ग्रह" पर "जीवन" है या नहीं पर "इंसान" ये नहीं ढूँढ रहा है कि "उसके जीवन में मंगल है या नहीं"