Related Posts
-
"दुनिया" के बड़े से बड़े साइंटिस्ट ये ढूँढ रहे है कि "मंगल ग्रह" पर "जीवन" है या नहीं पर "इंसान" ये नहीं ढूँढ रहा है कि "उसके जीवन में मंगल है या नहीं"
-
गलतियाँ कीजिए क्योंकि वो तो सबसे होती हैं, पर कभी किसी के साथ गलत मत कीजिए आत्मविश्वास जीवन का वह अस्त्र है, जो बिना घाव दिए, जीत हासिल करने में सहायता करती है। सुगंध के बिना पुष्प, तृप्ति के बिना प्राप्ति, ध्येय के बिना कर्म व प्रसन्नता के बिना जीवन व्यर्थ है। किसी इंसान का बड़प्पन, उसकी हैसियत नहीं, उसकी इंसानियत तय करती है।
-
पूरी दुनिया की सबसे' 'खूबसूरत' जोड़ी कोन सी है? 'मुस्कुराहट और आंसू' इन दोनों का एक साथ मिलना मुश्किल है लेकिन जब ये दोनों मिलते है वो पल सबसे खूबसूरत होता है।
“सारी मुसीबतें” रुई से भरे थैले की तरह होती हैं, देखते रहेंगे तो बहुत भारी दिखेंगी और उठा लेंगे तो एकदम हल्की हो जाएंगीं।