Related Posts
-
सबसे बेहतरीन नजर वो है जो अपनी कमियों को देख सके, क्योंकि नींद तो रोज ही खुलती है पर आँखे कभी-कभी ही।
-
जिंदगी इतनी भी मुश्किल नहीं होती।, मनुष्य इसमें खुद उलझ कर इसे मुश्किल बना देता है। हमेशा मुस्कुराते रहिए कभी अपने लिये कभी अपनों के लिये, रिश्तें जब मजबूत होते है, बिना कहे ही महसूस होते है। अमूल्य संबंधों की तुलना कभी धन से न करें क्योंकि धन दो दिन काम आयेगा, जबकि संबंध उम्र भर काम आयेंगे।
-
वक़्त के भी अजीब किस्से हैं किसी का कटता नहीं, और किसी के पास होता नहीं वक़्त दिखाई नहीं देता है, पर बहुत कुछ दिखा देता है अपनापन तो हर कोई दिखाता है, पर अपना कौन है ये वक़्त दिखाता है।
जीवन उन लोगों के लिए सर्वश्रेष्ठ है, जो इसका आनंद ले रहे हैं। उन लोगों के लिए मुश्किल है, जो इसका विश्लेषण कर रहे हैं।