उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर भारत में बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है। दक्षिण दिशा के स्वामी यमराज है जो काल के स्वामी है इसी कारण से इस ज्योतिर्लिंग को महाकाल नाम से जाना जाता है। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के पावन अवसर में सारी दुनिया से लोग उज्जैन अपनी श्रद्धा और भक्ति भावना से श्री महाकाल बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं और सारी उज्जैन की नगरी जय श्री महाकाल के नारों से गूंजती उठती है। हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का पर्व विशेष महत्व रखता है I यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है l फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाए जाने वाले इस पर्व पर भगवान शिव और शिवलिंग की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है l मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव ने वैराग्य त्याग कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था और माता पार्वती से विवाह किया था इसलिए, हर साल इस दिन को शिव-गौरी के विवाह के रूप में मनाया जाता है l
26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर “हर – हर महादेव भक्त मंडल मालीपुरा” ( Har Har Mahadev Bhakt Mandal, Malipura) द्वारा गाजर के हलवा (carrot pudding) के प्रसाद के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति सदस्यों के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम मालीपुरा उज्जैन में हुआ। श्री महाकाल के भक्तों और श्रद्धालुओं को गाजर के हलवा प्रसाद के रूप में वितरित करने हेतु 10 क्विंटल अर्थात 1,000 किलोग्राम गाजर का हलवा बनाया गया और वितरित किया गया। 10 क्विंटल गाजर के हलवा बनाने के उपलक्ष्य में हर-हर महादेव भक्त मंडल का नाम “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड” (Golden Book of World Records) में सबसे ज्यादा मात्रा में गाजर का हलवा बनाने (Largest Preparation Of Carrot Pudding) के शीर्षक के साथ दर्ज किया गया। इस कार्यक्रम में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि के रूप में GBWR के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई जी (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head, GBWR) उपस्थित रहे और रिकॉर्ड का परीक्षण किया, जिसके पश्चात उन्होंने श्री महेश परमार जी एवम समिति के सदस्यों को विश्व रिकार्ड का सर्टिफिकेट प्रदान किया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी (Dr. Mohan Yadav, CM Madhya Pradesh) एवं विधायक श्री रवि सोलंकी जी (Mr. Ravi Solanki, M.L.A.) ने हर-हर महादेव भक्त मंडल के कार्य की सराहना करते हुए वर्ल्ड रिकार्ड की उपलब्धी पर बधाई दी।
भगवान महाकाल की नगरी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व में आयोजित इस कार्यक्रम को श्री रोहित भाई पटेल जी, श्री महेश परमार जी, श्री विकास परमार जी, पार्षद, सांसद महोदय सहित हर-हर महादेव भक्त मंडल के समस्त पदाधिकारी एवम सभी सदस्यों की देख-रेख व सहयोग से पूर्ण किया गया। श्री रूपनारायण पटेल जी (ROHIT), श्री संजीव चोहान जी, श्री विकास परमार जी, श्री संदीप परमार जी, श्री शेलेंद्र परमार जी, श्री निलेश सोलंकी जी, श्री रामगोपाल हारोड़ जी, श्री विजेश हारोड़ जी, श्री राजेश परमार जी, श्री आनद बारोड़ जी, श्री महेश परमार जी, श्री संदीप चौधरी जी, श्री कुंतेश परमार जी एवं श्री राहुल परमार जी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे एवं कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आयोजकों को बधाई दी।
Other Links :-
history was created by making carrot pudding in Ujjain
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उज्जैन में सबसे ज्यादा मात्रा में गाजर का हलवा बनाकर रचा इतिहास