बढ़ते हुए साइबर अपराध और बढ़ते हुए नशे की लत देश के लिए चिंता का विषय है साइबर अपराध में लोगों को इन्टरनेट के माध्यम से ठगा जाता है व नशे की आदत कई सारे अपराध को जन्म देती है। इन अपराधों को कम की कोशिश में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस द्वारा “नवा विहान” कार्यक्रम के तहत साइबर सुरक्षा और नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया। जिसे वर्ल्ड रिकार्ड के रूप में दर्ज किया गया है।

एसपी श्री मोहित गर्ग जी के नेतृत्व में जिले में 5 से 19 अक्टूबर तक “नवा विहान” कार्यक्रम के तहत साइबर क्राइम व नशे के विरुद्ध जन – जागरुकता अभियान चलाया जा रहा था जिसके अंतर्गत 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे नवा विहान कार्यक्रम के तहत 168 विभिन्न स्कूल, कॉलेज, औद्योगिक संस्थाओ व अन्य स्थानों पर एक साथ लगभग 50 हजार लोगो को साइबर अपराध व नशे के विरुद्ध जन – जागरूक(largest cyber awareness and drug de-addition campaign ) किया गया। इसके दौरान 25,000 पम्प्लेट के भी वितरण किया गया। जिसके परिणाम स्वरुप राजनांदगांव पुलिस का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की प्रदेश प्रभारी श्रीमति सोनल राजेश शर्मा जी (Ms. Sonal Rajesh Sharma, State In Charge, GBWR) ने कार्यक्रम मे विजिट किया। जिन्होंने आईजी श्री दीपक कुमार झा जी (IG Mr. Deepak Jha), कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल जी (Dist. Collector Sanjay Agrawal) के समक्ष एसपी श्री मोहित गर्ग जी (SP Mr. Mohit Garg) को “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ” का सर्टिफिकेट एवं मेडल प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में सीईओ श्रीमती सुरुचि सिंह जी (CEO Ms. Suruchi Singh), संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सीतल बंसल जी (Joint Collector Ms. Seetal Bansal), संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा जी (Joint Collector Khemlal Varma), एसपी श्री मुकेश ठाकुर जी (SP Mr. Mukesh Thakur), एएसपी श्री राहुल देव शर्मा जी (ASP Mr. Rahul Dev Sharma), एडीएम श्रीमती इंदिरा(ADM Ms. Indira), एडीएम श्री मार्कण्डेय(ADM Mr. Markande), श्री पुष्पेन्द्र नायक जी(Mr Puspendra Nayak), एसडीओपी श्री आशीष कुंजाम जी(SDOP Mr. Ashish Kunjaam), एसडीओपी श्री दिलीप सिसोधिया जी(SDOP Mr. Dileep Sisodiya), डीएसपी श्रीमती तनुप्रिया ठाकुर जी(DSP Ms. Tanupriya Thakur), डीएसपी श्री संजय ओगरे जी(DSP Mr. Sanjay Ogare), व जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारी और स्टाफ़ मौजूद रहें एवं शुभकामनाएं दीं।

अभियान के तहत लोगों को नशे से दूर रहने व साइबर क्राइम, जो आज – कल इन्टरनेट के माध्यम से ठगी हो रही है, इससे बचाव के तरीके को बताया गया और दुसरों को भी जागरूक करने के लिए कहा गया।