‘चिकन पाॅक्स’ या ‘चेचक’ जिसे क्षेत्रीय भाषा में छोटी माता भी कहते हैं। यह एक प्रकार की संक्रमण बीमारी है जो बीमार के संपर्क में आने से फैलती है। भारत में प्रत्येक वर्ष कई लोग इस बीमारी से ग्रसित होते हैं। यह बिमारी ज्यादातर बच्चों को होती है। हालहि में चैत्र नवरात्रि के पावन दिन अष्टमी को होम्योपैथिक दवा वितरण शिविर लगाया गया, जिसका उद्देश्य चिकन पाॅक्स जैसी बीमारियों से बचाव एवं इलाज था।
5 अप्रैल 2025 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित श्री महामाया देवी मन्दिर में डाँ. यशपाल बावरिया जी (Dr. Yashpal Bavariya) के नेतृत्व में चिकन पाॅक्स से बचाव हेतु होम्योपैथिक प्रतिरोधक दवाईयों का निःशुल्क वितरण शिविर लगाया गया। जहां 1200 बोतल होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया गया। जिसे वर्ल्ड रिकार्ड के रूप में प्रमाणित कर ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book Of World Records) में दर्ज किया गया। इस उपलब्धि को रिकार्ड बुक में “चिकन पाॅक्स के लिए होम्योपैथिक निवारक दवा का सबसे ज्यादा वितरण (Largest Distribution Of Homeopathic Preventive Medicine For Chicken Pox)” के शीर्षक के साथ डाँ. यशपाल बावरिया जी के नाम दर्ज किया गया। इस शिविर से लगभग 4000 लोगों को लाभ मिला। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स की छत्तीसगढ़ हेड श्रीमती सोनल राजेश शर्मा (Ms. Sonal Rajesh Sharma, Chhattisgarh Head, GBWR) ने रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट डाँ. बावरिया को सौंपा। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद डाँ. बावरिया ने कहा – होम्योपैथिक दवा केवल इलाज नहीं, रोग से बचाव का भी रास्ता है।
इस शिविर को सफल बनाने में डाँ. हेमावती जी (Dr. Hemavati), डाँ. हरिशंकर वर्मा जी (Dr. Harishankar Varma), डाँ. प्रिया शर्मा जी (Dr. Priya Sharma), श्रीमती अंकिता बावरिया जी (Ms. Ankita Bavariya), श्रीमती पूनम राठौर जी (Ms. Poonam Rathod), श्री परेश चौहान जी (Mr. Paresh Chouhan) और श्री चंदुभाई पटेल जी (Mr. Chandubhai Patel) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस उपलक्ष्य में गुजरती समाज छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र चौहान जी (Mr. Jitendra Chouhan) और सचिव श्री विपिन पटेल जी (Mr. Vipin Patel) ने शिविर की सराहना करते हुए रिकार्ड की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।
OTHER LINKS:- Health camp organized at Mahamaya Devi temple in Raipur, Registered in Golden Book of World Records