अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन (Akhil Bharatvarshiya Maheshwari Mahila Sangathan) देश में महिलाओं के सर्वांगीण विकास एवं उत्थान के उद्देश्य से निरंतर कार्यरत हैं। संगठन द्वारा राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर पर महिलाओं में नेतृत्व की शैली को विकसित करने हेतु  लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम, आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता के विकास हेतु पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यशाला जैसे अन्य कई प्रशिक्षण शिविरों का समय-समय आयोजन किया जाता हैं। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा महिलाओं के अलावा बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु निरंतर कार्य किया जाता रहता हैं। संगठन द्वारा समय-समय पर सामाजिक के साथ धार्मिक कार्य भी किए जाते हैं।

“फिट इंडिया ही हिट इंडिया है” की विचारधारा रखते हुए अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की संस्कार सिद्ध समिति (Sanskar Siddha Samiti) द्वारा एवं गीता परिवार (Geeta Parivar) के सानिध्य में योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। विश्व योग दिवस दिनांक 21 जून 2023 से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 तक अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंजु बांगड जी (Mrs. Manju Bangar, National President, ABMMS)  एवं श्रीमती अंजली तापडिया जी (Mrs. Anjali Tapadiya) के मार्गदर्शन भारत एवं नेपाल के 1212 स्कूलों में योग सोपान (Yoga Sopan) कार्यक्रम के अंतर्गत योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षण शिविरों सम्पूर्ण आयोजन गीता परिवार के डॉ. संजय मालपानी जी के सानिध्य में संपन्न किया गया। एक ही समयावधि में सर्वाधिक स्कूलों में योग प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन किये जाने पर योग सोपान कार्यक्रम को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स (Golden Book of World Records) में “Yoga Training Sessions Organized at Most Places” के शीर्षक के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया। वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई जी (Dr. Manish Vishnoei, Asia Head GBWR) एवं प्रतिनिधि श्री मनोज कुमार शुक्ला जी (Mr. Manoj Kumar Shukla) द्वारा साँची मध्यप्रदेश में आयोजित अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन त्रयोदश सत्र की द्वितीय कार्यसमिति व प्रथम कार्यकारी सत्र की बैठक हेतु आयोजित कार्यक्रम कौशलेन्द्रम 2023 के दौरान मुख्य अतिथि श्री विपिन माहेश्वरी जी (DGP, MP Special Crime Branch) एवं सभापति श्री संदीप काबरा जी, विशेष अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री श्री अजय काबरा जी, उपसभापति मध्यांचल श्री विजय राठी जी, संयुक्त मंत्री मध्यांचल श्री दिनेश राठी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अतुल माहेश्वरी जी, अ. भा. माहेश्वरी महिला संगठन के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में ABMMS की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंजु बांगड जी को प्रदान किया। योग सोपान कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित योग प्रशिक्षण शिविरों के विषय में जानकारी देते हुए गीता परिवार की श्रीमती अंजलि तापड़िया जी ने बताया कि लगभग 1500 योग प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण विश्व योग दिवस से एक माह पूर्व से ही प्रारम्भ किया जा चुका था, ताकी योग सोपान कार्यक्रम के दौरान सभी शिविरों में प्रशिक्षण कार्य सुगमता से संपन्न हो सके।

गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने की इस उपलब्धि पर अ. भा. माहेश्वरी महिला संगठन की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आशा माहेश्वरी जी, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती ज्योति राठी जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष  श्रीमती किरण लड्ढ़ा जी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती ममता मोदानी जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मंजु बांगड जी को बधाईया दी। अ. भा. माहेश्वरी महिला संगठन की आंचलिक पदाधिकारी उपाध्यक्ष पूर्वांचल श्रीमती गिरिजा सारड़ा जी, संयुक्त मंत्री पूर्वांचल श्रीमती निशा लड्ढ़ा जी, उपाध्यक्ष पश्चिमांचल श्रीमती मधु बाहेती जी, संयुक्त मंत्री पश्चिमांचल श्रीमती शिखा भदादा जी, उपाध्यक्ष मध्यांचल श्रीमती उर्मिला कलंत्री जी, संयुक्त मंत्री मध्यांचल श्रीमती अनिता जावदिया जी, उपाध्यक्ष उत्तरांचल श्रीमती मंजु मानधना जी, संयुक्त मंत्री उत्तरांचल श्रीमती मंजु हरकुट जी, उपाध्यक्ष दक्षिणांचल श्रीमती अनुसुइया मालू जी, संयुक्त मंत्री दक्षिणांचल श्रीमती रेनू सारडा जी, कार्यालय मंत्री श्रीमती प्रीति तोषनीवाल जी एवं मध्यप्रदेश की अध्यक्ष श्रीमती रंजना बाहेती जी, संयुक्त मंत्री मध्यांचल श्रीमती अनीता जाँवधिया जी, प्रदेश सचिव श्रीमती राजश्री राठी जी, कोषाध्यक्ष श्री श्रीमती उर्मिला सादानी जी, संगठन मंत्री श्रीमती संध्या गाँधी जी, प्रदेश सचिव श्रीमती रेनू झंवर जी, सहसचिव श्रीमती हंसा केला जी, समिति प्रबंधक डॉ. सुनीता नागोरी जी, श्रीमती अर्चना लाहोटी जी, श्रीमती मनीषा लड्डा जी एवं अन्य सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।