15 जून 2021 को श्रुत पंचमी (Shrut Panchami) की शुभ अवसर पर श्री दिगंबर जैन महासमिति (Shree Digambar Jain Mahasamiti) के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम सबसे बड़े ऑनलाइन जिनवाणी पूजन समारोह शीर्षक के साथ गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया।

इस कार्यक्रम के परिकल्पनाकार, संयोजक एवं श्री दिगंबर जैन महासमिति, दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. मणिंद्र कुमार जैन जी (Dr. Manindra Kumar Jain) ने बतलाया कि आज की ही तिथि में लगभग 2500 वर्ष पूर्व आचार्य भूतबली जी एवं आचार्य पुष्पदंत जी ने प्रथम जिनवाणी ग्रंथ “धवला जी” का ताड़पत्र में लेखन कर भगवान महावीर जी की दिव्य देशना को ग्रंथ का रूप दिया था। आज इसी पर्व को वृहद रूप में मानने का निर्णय लिया गया एवं 1008 लोगो के द्वारा ऑनलाइन मां जीवनी के पूजन का कार्य संपन्न किया गया।

कार्यक्रम रायपुर के पंडित अजीत शास्त्री ‘गुरुजी’ (Pt. Ajit Shastri ‘Guruji’) के मार्गदर्शन में किया गया जिसको देश-विदेश से हजारों लोगों ने ऑनलाइन एवं टीवी पर देखा। गुरुजी ने बताया कि इस कार्यक्रम में भक्तामर वाले बाबा श्री प्रणाम सागर जी महाराज जी एवं नया पदमसागरजी महाराज का मंगल आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एशिया हेड डॉ. मनीष विशनोई जी ने इस ऑनलाइन कार्यक्रम में उपस्थित होकर वेरिफिकेशन करते हुए आधिकारिक तौर पर इस कार्यक्रम की गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में ‘largest online Jinvani worship ceremony’s शीर्षक के साथ दर्ज होने की घोषणा की।

कार्यक्रम को यूट्यूब एवं पारस चैनल में लाइव प्रसारण किया गया।